10 साल से मरम्मत की बाट जोह रही बोधवापुर की सड़क में बना रपटा पुल बहा,याता यात प्रभावित
10 साल से मरम्मत की बाट जोह रही बोधवापुर की सड़क में बना रपटा पुल बहा,याता यात प्रभावित

असोथर(संवाददाता)।बोधवापुर  ,से दरियावपुर संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया है सड़क में डामर का नामो निशान नहीं है इस मार्ग कि मरम्मत 10, सालों से नहीं हुई विभाग के नक्शे से सड़क ओझल हो गई है इसी सड़क में राधाकुंड नाला पर बना रपटा पुल भी बह गया है इसकी जानकारी विभाग को नहीं है जेई शिवकरन ने बताया कि पुल बहने की सूचना तो नहीं  है कल इसकी जांच की जाएगी।
असोथर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरौली के मजरे बोधवापुर और जगन्नाथ डेरा के मध्य नाला में बना पुल बारिश में टूटकर बह गया है रपटा पुल में चार पाईप पड़ी थी वह भी पानी के बहाव में खिसक गयी है जिसकी वजह से चार पहिया वाहन नहीं निकल पाते हैं दो पहिया वाहन भी निकलना कठिन हो गया है
असोथर से कठौता, दरियावपुर होकर कंसापुर  संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली बोधवापुर की सड़क समय की मार से ध्वस्त हो गयी है इस सड़क का निर्माण 2005 में कराया गया था इसके बाद एक बार मरम्मत हुई है फिर इसकी सुधि विभाग ने नहीं लिया। 
राधा कुंड नाला में  दो लाख बांसठ हजार रुपए से पुल बनवाया गया था कुछ दिन बाद टूट गया तो मोरंग खदान संचालको द्वारा चार बड़ी पाइप डाल कर यातायात सुचारु किया गया था विभाग ने दुबारा पुल बनवाने की जहमत नहीं उठाई पुल टूटने से कंसापुर रमसोलेपुर हीरासिंह का डेरा अभ्भी का डेरा छोटा का डेरा वोधवापुर जगन्नाथ का डेरा अभी का डेरा दौला का डेरा मिश्रन डेरा सहित कई मजरों के लोगों को आवा जाही में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
टिप्पणियाँ