महाराष्ट्र में अगले 4 दिन तक जारी रहेगी आफत की बारिश, यूपी-पंजाब समेत देश के इन राज्यों में भी IMD का अलर्ट
न्यूज।देश के हर राज्य में मानसून की बारिश अपना अलग रूप दिखा चुकी है। मानसून विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में तेज बारिश के आसार हैं। दिल्ली NCR की अगर बात करें तो कल दिल्ली NCR में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा था। वहीं आज IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज तेज बारिश होने की संभावना है।
रविवार को भी यूपी के कई जिलों में तापमान 36 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत आज प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही IMD के मुताबिक, 29, जुलाई से 1 अगस्त तक छत्तीसगढ़, कोंकण, मध्यप्रदेश और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। अगले 24 घंटे में एमपी के दक्षिण छिंदवाड़ा, दक्षिण सिवनी, नीमच, मंदसौर, गुना, निवाड़ी सहित कई शहरों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होने की आशंका है।
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में भी IMD ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक (आईएमडी) ने 29 जुलाई को राजस्थान और गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें दिन के दौरान भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई।