कलेक्टेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन की हुई बैठक
कलेक्टेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन की हुई बैठक 



बाँदा - जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं वर्ष 2023-24 में किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा वर्ष 2024-25 में किये कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत-तालाब योजना जिसके अन्तर्गत तालाबों के निर्माण किये जाने के साथ पक्के इनलेट का निर्माण किये जाने तथा राष्ट्रीय जलागम के कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप खेत-तालाबों का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना के अन्तर्गत प्रगति कम पाये जाने पर एक सप्ताह में तेज गति से माह के अन्तर्गत के कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने योजनान्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप वित्तीय प्रगति के साथ तकनीकी कार्यों की प्रगति को पूर्ण किये जाने के निर्देेश भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। बैठक में बताया गया कि
उन्होंने अटल भूजल योजना के अन्तर्गत पाइप वितरण किये जाने के कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देेश दिये। बैठक में राष्ट्रीय जलागम योजना तथा पीएमकेएसवाई योजनान्तर्गत कृषकों द्वारा खेत-तालाबोें के निर्माण तथा पं0दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना एवं बुन्देलखण्ड पैकेज योजनान्तर्गत बहुउपयोगी आजीविका सरोवर के निर्माण कार्य किये जाने हेतु वर्ष 2024-25 के अनुमोदन किये जाने पर भी विचार किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, उपनिदेशक कृषि, उपनिदेशक भूमि संरक्षण एवं भूमि संरक्षण अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ