जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु  समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी  श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 
उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय से संबंधित विभाग करे, आवेदन डिफाल्टर श्रेणी में नहीं आने पाए। उन्होंने 06 आवेदन पत्र (ग्राउंड वाटर-4, यू0पी0सीड़ा-1,पावर कारपोरेशन-1) के आवेदन पत्र समय से ऑनलाइन के माध्यम से निस्तारण न होने की दशा पर उक्त विभागों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2023-24  के अनुसार प्रधानमंत्री  रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्राप्त आवेदनों को उद्योग लगाने के लिए ऋण मुहैया कराया गया, साथ ही 2024-2025 में प्राप्त आवेदनो को  नियमानुसार कार्यवाही कर ऋण मुहैया कराया जाय।उद्यमियों द्वारा उठाई गई शिकायतो  का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक सहयोग के साथ  नियमानुसार हल कराए।  उन्होंने कहा कि औद्योगिक ईकाइयों में श्रमिको के लिए जो स्वयं सहायता समूह का चयन कैंटीन संचालन के लिए  किया गया, को उपायुक्त स्वतः रोजगार समन्वय बनाकर चयनित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ का कुटुम्ब प्रशिक्षण कराकर कैंटीन का संचालन कराया जाय। औद्योगिक ईकाइयों के श्रमिको के लिए डिस्पेंसरी का संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम कोराई में जमीन प्रस्तवित की गई है, के लिए नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुऐ डिस्पेंसरी का निर्माण कराया जाय। 
उन्होंने कहा जनपद में उद्योग लगाने के लिए जो एमओयू हस्ताक्षर किए गए है, उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में समस्या आ रही है, उनका संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करे। उद्यमियों से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने पर प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया । उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी  को मोमोंटो एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत  राजमंगल सिंह, उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह द्वारा सकरात्मक सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी,   उपायुक्त उद्योग, विद्युत, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा,उपायुक्त स्वतः रोजगार, एनएचआई के पदाधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, सहित अधिकारीगण एवं उद्यमी बन्धु   उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ