किसानों ने विद्युत उपकेंद्र का किया किया घेराव
5 घंटे नोक झोक के बाद चालू हुई विद्युत आपूर्ति
असोथर (संवाददाता)।विद्युत उपकेंद्र असोथर में10 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर 15 दिन पूर्व जल गया था जिसकी वजह से क्षेत्र कि विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है किसानों की धान रोपाई का कार्य प्रभावित है आज जरौली, रामनगरकौहन के दर्जनों किसान विद्युत उपकेंद्र केंद्र में पहुंचकर हंगामा किया और नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग उठाई एसडीओ यस तनेजा जूनियर इंजीनियर कमल कुमार से किसानों की चार-पांच घंटे तक नोक झोक के बाद 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर को चालू कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आस्वासन दिया गया है जरौली के किसान जसवंत सिंह शिवनरेश सिंह रामनगर कौहन से चुन्नू गुप्ता केदार निषाद विवेक सिंह आशुसिंह मन्ना दुबे चंद्रभान सिंह सहित दर्जनों किसान रहे जय कमल कुमार का कहना है कि बिजली की मांग को लेकर किसानों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है जबकि बिजली बिल के विल का भुगतान सैकड़ो किसानों का अधूरा है किसानों ने किसानों के लिए अलग फीडर चालू चालू कराने की भी मांग उठाई।