विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर असोथर में वृक्षारोपण करते पदाधिकारी
विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर असोथर में वृक्षारोपण करते पदाधिकारी

फतेहपुर।विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया 76 वां एबीवीपी का राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस असोथर पब्लिक स्कूल में शिक्षक व विद्यार्थी रहे उपस्थित।
एक दर्जन व्रक्षो का किया गया रोपण 
आज असोथर नगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई द्वारा 76 वा स्थापना दिवस असोथर पब्लिक स्कूल में मनाया गया इस दौरान विद्यालय परिसर में एक दर्जन फल व छाया दार व्रक्षों का रोपण किया गया वही विद्यालय के छात्रों के मध्य एक संगोष्ठी आयोजित हुई आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में अतिथि प्रवीण कुमार सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में तत्कालीन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता बलराज मधोप जी द्वारा राष्ट्र के भविष्य निर्माण को लेकर किया गया था । उनके द्वारा बताए गए मार्ग सूक्ति, ज्ञान , शील , व एकता की छात्रों की अभिरुचि को लेकर पैदा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नगर इकाई अध्यक्ष विनीत तिवारी बॉबी सर द्वारा एबीवीपी के इतिहास व विकास पर प्रकाश डाला गया। 
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक आदित्य अग्निहोत्री , प्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी  नगर मंत्री आर्यन तिवारी  , नगर सह मंत्री प्रतीक शुक्ला , वैभव प्रताप सिंह  आर्यन मिश्रा  के साथ ही कार्यक्रम का कुशल संचालन परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सविता जी द्वारा किया गया। 
विद्यालय परिसर में बेल, कदम , चितवन , के एक दर्जन व्रक्षो का रोपण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दायित्वधारियों कार्यकर्ताओं विद्यालय परिवार व छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम समापन व प्रारंभ में राष्ट्रीय नारो से परिसर गूंजता रहा दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चो द्वारा भारत माता की जय का उद्घोष अविरल रूप से चलता रहा ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र