संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर बैजानी में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बरौंहा गांव निवासी शिवस्वरूप ने अपनी पुत्री जूली देवी की शादी 18 अप्रैल 2024 को अरविंद के पुत्र सुरेंद्र कुमार पासवान के साथ की थी। शनिवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दामाद व ससुरालीजनों पर कार्रवाई करवाएंगे। जबकि ससुरालीजनों का कहना है कि रात साढ़े दस बजे उसने अपने पिता से काफी देर तक बात की थी और रात एक बजे अचानक बोलना बंद कर दिया। जिसे लेकर वह तत्काल सदर अस्पताल आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में छात्रा ने लगाई फांसी
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गम्हरी में शनिवार की शाम बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार गम्हरी गांव निवासी कल्लू की पुत्री कलावती बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। बताते हैं कि घर के सभी लोग खेतों में काम करने चले गए थे। घर पर अकेले छात्रा थी तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हलांकि पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई शिव कुमार ने बहन की आत्महत्या का कारण नहीं बताया।
----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर छात्र की मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैगम्बरपुर में किराए के मकान में रह रहे बीएससी के छात्र की बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के आजादनगर मुहल्ला निवासी सुनील दीक्षित का पुत्र प्रियांशू दीक्षित बीएससी का छात्र था और पैगम्बरपुर में किराए का मकान लेकर रहता था। बताते हैं कि शनिवार की शाम घर के बाहर लगे बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइक से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर के समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से 18 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कुंवरपुर गांव निवासी सभाजीत का पुत्र अरूण रविवार की दोपहर बाइक लेकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह गांव से बाहर चौराहे पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
ई रिक्शा के ऊपर अचानक गिरा पेड़, चालक घायल
बिंदकी/फतेहपुर। सब्जी लादकर बाजार आ रहे ई-रिक्शा के ऊपर बरसात के कारण अचानक एक पेड़ गिर गया जिसके चलते ई रिक्शा जहां क्षतिग्रस्त हो गया वहीं चालक घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के निकट मुगल रोड में नहर पुल के समीप रोड में रविवार की सुबह अचानक एक पेड़ सब्जी लाद कर बाजार आ रहे ई रिक्शा के ऊपर गिर गया। ई रिक्शा के ऊपर पेड़ गिरने रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। ई रिक्शा चालक अरविंद 32 वर्ष पुत्र शिवबरन निवासी ग्राम मवईया थाना कल्याणपुर घायल हो गया। घायल चालक अरविंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल के परिजनों ने बताया कि अरविंद अपने ई रिक्शा से ग्राम मवईया से बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित सब्जी मंडी जा रहा था। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र