खजुहा पुलिस का कारनामा पिता और बेटी को के साथ की जमकर मारपीट
बिन्दकी फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के बरेठर खुर्द गांव में खजुहा पुलिस का तांडव एक युवती व पिता को घसीट कर जमकर की पिटाई। कोतवाली ले जाक कर मोबाइल से सारे वीडियो ऑडियो डिलीट कर जबरन बचाव के लिए लिखाया की मेरे साथ कोई पुलिस ने कोई बदस्लूकी नही कीया है। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बरेठर खुर्द में रहस्य बिहार का भतीजी से जमीनी बटवारे का मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था। कोतवाली पुलिस खजुहा चौकी इंचार्ज पुलिस दल के साथ गांव पहुंचकर पिता बेटी अनुराधा गुप्ता को जबरन घर से खींच कर गाली गलौज करते हुए घर से कोतवाली ले जा रहे थे। जिसका वीडियो बना लिया पुलिस उन्हें कोतवाली लाकर मोबाइल छीन कर के सारे रिकॉर्ड डिलीट कर दिया और उनसे धमकी दिया कि अगर मोबाइल के सारे रिकॉर्ड डिलीट नहीं किया तो जेल भेज दूंगा। पिता व युवती पुलिस का तांडव से भयभीत होकर उच्च अधिकारियों को अपने दास्तान सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है की अगर न्याय नहीं मिला तो कोतवाली के सामने आत्महत्या कर लूंगी।