प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तिंदवारी द्वारा आनलाइन उपस्थिति के विरोध मे धरना प्रदर्शन
प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तिंदवारी  
द्वारा आनलाइन उपस्थिति के विरोध मे धरना प्रदर्शन 

बाँदा - बीआरसी परिसर तिन्दवारी  में आज दूसरे दिन भी  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाईतिंदवारी  द्वारा आनलाइन उपस्थिति के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में आयोजित धरने का आयोजन किया गया सभी शिक्षक एवं शिक्षक बहनों ने असहमति पत्र में हस्ताक्षर किया गया तीसरे क्रम में  जिलानेतृत्व द्वारा 15 जुलाई को ज्ञापन bsa महोदय को दिया जायेगा जिसमे पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव ने  संचालन ब्लॉक कोषाध्यक्ष जितेन्द्र  ने किया।  बैठक में शासन द्वारा शिक्षकों पर जबरन थोपी जा रही अव्यवस्थाओं का विरोध करना था। विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन ने कहा कि शिक्षक शासन द्वारा लागू की जा रही ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था का विरोध नहीं कर रहा अपितु शिक्षक विगत लम्बे समय से जो मांगे कर रहे हैं शासन उन्हें पूर्ण करे तदुपरांत शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। बेसिक का शिक्षक विषम परिस्थितियों में विद्यालयों में नामांकित छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ ही साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभाता रहा है। चुनाव, जनगणना, पशु गणना, पल्स पोलियो, आर्थिक गणना जैसे अनेकानेक कार्य सरकार शिक्षकों के माध्यम से ही करवाती है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर  आज 12 जुलाई 2024 को शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध में बी आर सी में एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।आज होने वाले धरने को इन्द्रजीत निषाद मंत्री, नरेंद्र सोनी, सुशील गौतम, रामसुफल कश्यप जिला कोषाध्यक्ष, मुकुल मिश्रा, निकहत रसीद, पूनम यादव, विजेंद्र नाथ ,धीरेंद्र कुमार गुप्ता, शशांक शेखर, अभय कश्यप,अलखनारायण ,उमेश कुमार,रामबाबू, अम्बिका मिश्रा, म्यान सिंह,संगीता आदि ने संबोधित किया। सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि शासन शिक्षकों को बदनाम कर रहा है किन्तु शिक्षक इन कुत्सित प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे और संगठित होकर इन प्रयासों का विरोध करेंगे। धरने में ब्लॉक में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र