भिटौरा विकासखंड परिसर में प्लेसमेंट शिविर व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
भिटौरा विकासखंड परिसर में प्लेसमेंट शिविर व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन


फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी हर्ष लालवानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी  के मार्गदर्शन में दिनांक 23 जुलाई, 2024 को प्रातः 11:00 बजे भिटौरा विकास खंड परिसर में प्लेसमेन्ट शिविर व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 55 प्रतिभागी अभ्यर्थियों की कॅरियर काउन्सिलिंग की गयी। रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनी जी.डी.एक्स.ग्रुप नोएडा द्वारा 21 योग्य अभ्यर्थियों की रू. 15000 प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम जिला सेवायोजन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में श्री शशॉक पान्डेय, प्रभारी रोजगार मेला, जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर एवं जी.डी. एक्स ग्रुप के प्रतिनिधि श्री रामकृष्ण सिंह के द्वारा सम्पन्न हुआ। जी.डी.एक्स ग्रुप द्वारा आगामी दिनों में जनपद अन्य विकास खंडो प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसका विवरण निम्नलिखित है।
•विकास खंड हसवा के परिसर में 24 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक। 
•विकास खंड बहुआ के परिसर में 25 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक।
•विकास खंड असोथर के परिसर में 26 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक। 
•विकास खंड मलवा के परिसर में 27 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक। 
•विकास खंड खजुहा के परिसर में 29 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक। 
•विकास खंड अमौली के परिसर में 30 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक। 
•विकास खंड देवमई के परिसर में 31 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक।
•विकास खंड हथगाम के परिसर में 01 अगस्त 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, 
•विकास खंड विजयीपुर के परिसर में 02 अगस्त 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक। 
•विकास खंड ऐराया के परिसर में 03 अगस्त 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक। 
• विकास खंड धाता के परिसर में 05 अगस्त 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक।
टिप्पणियाँ