करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में मंगलवार की रात पंखे में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से 61 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी रविकरन का पुत्र पिथरी लाल मंगलवार की रात लगभग नौ बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। तभी पंखा चालू करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र प्रेमचंद्र ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के गौरइया माता मंदिर के सामने एनएच-2 में ट्रक की टक्कर से 60 वर्षीय बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के औरेई गांव निवासी प्रकाश नारायण की पत्नी सविता देवी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गौरइया माता मंदिर दर्शन के लिए गई थी। बताते हैं कि वापस लौटते समय जैसे ही वह बाइक से चलने लगी तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम ओती में मानसिक तनाव के चलते 40 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार ओती गांव निवासी राम आसरे का पुत्र अशोक सिंह ने मंगलवार की देर शाम मानसिक तनाव के चलते घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
----------------------------------------------------------------------------------
मशीन में उतर रहे करंट की चपेट में आया अधेड़
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदों में बुधवार की सुबह चारा कतरने वाली मशीन में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय अधेड़ झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हरदों निवासी देशराज का पुत्र फूल सिंह आज सुबह चारा काटने के लिए जैसे ही उसने मशीन को छुआ तभी उसमें उतर रहे करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए पहले हरदों ले गए बाद में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से युवक की बिगड़ी हालत
- दूसरे को जहरीले कीड़े ने काटा
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत खेत में काम करते समय जहां एक युवक को सर्प ने डस लिया वहीं दूसरे को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के मोहलिया का पुरवा गांव निवासी संतलाल का पुत्र रंजीत सिंह बुधवार की दोपहर खेत में काम कर रहा था। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह गांव निवासी रामपाल का 35 वर्षीय पुत्र मोतीलाल खेत में मेड़ बांध रहा था तभी उसे जहरीले कीड़े ने काट लिया। दोनों के परिजनों ने उन्हें सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
अधेड़ ने जहर खाकर जान देने का किया प्रयास
फतेहपुर। एक सप्ताह से घर से निकले 50 वर्षीय अधेड़ ने बुधवार की दोपहर खागा में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे हरदों अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी छोटेलाल का पुत्र अजय कुमार खागा में प्राइवेट बस चलाता है। बताते हैं कि कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में था और एक सप्ताह में घर में न रहकर खागा में ही रहता था। आज दोपहर उसने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल हरदों सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र