संदिग्ध अवस्था में युवक गहरे कुएं में पड़ा मिला
पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने मिलकर निकाला बाहर
बिंदकी फतेहपुर।संदिग्ध अवस्था में एक युवक गहरे कुएं में गिर पड़ा मिला लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप बच गया सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे मौके पर भारी भीड़ लग गई पुलिस भी पहुंची जिनकी मौजूदगी में काफी प्रयास के बाद युवक को बाहर निकल गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को नगर के मोहल्ला छिपहटी मोड स्थित कुएं में संदिग्ध व्यवस्था में सुरेंद्र निषाद उर्फ लालू उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राजकरण निषाद निवासी मोहल्ला लाहौरी कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर गिरा पड़ा मिला लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई उधर जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची काफी प्रयास के बाद युवक सुरेंद्र निषाद उर्फ लालू को कुएं से बाहर निकल गया कुएं से निकालने के बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर चले उपचार के बाद युवक की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए बताया जाता है कि कुएं में लगभग एक या डेढ़ फीट ही पानी था वरना अधिक पानी होता तो मामला जानलेवा हो सकता था हालांकि चर्चा रही की युवक हल्के नशे में था और मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बताया जाता है।