आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए डीएम एसपी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक संभ्रांत नागरिकों के साथ संपन्न
फतेहपुर।आगामी त्यौहारों कांवड़ यात्रा, मोहर्रम को सकुशल, सौहार्दपूर्ण माहौल में, आपसी मेल जोल, भाईचारे के साथ मनाए जाने के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वाधान में संभ्रांत नागरिकों, अधिकारियो के साथ संपन्न हुई।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपस में मिलजुलकर त्यौहारों को मनाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा(गंगा स्नान) एवं मोहर्रम में निकलने वाली ताजिया के चिन्हित मार्गो को उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण करे, और मार्गो में पड़ने वाले विद्युत के ढीले तारो को टाईट करा दे यदि मार्गो में गड्डे है तो पैचिंग, साफ सफाई और जल भराव है, तो निस्तारण समय से कराए ताकि मार्ग सुगम और मोटरेबल हो। पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी करे। पवित्र सावन मास में पड़ने वाले सोमवार को गंगा स्नान के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली जाय, साथ ही घाटों में खतरे के निशान के बोर्ड, बैरीकेटिंग, रस्से लगाए जाय, मजिस्ट्रियल ड्यूटी, जल पुलिस, गोताखोर आदि की भी व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) से कहा कि कंट्रोल रूम स्थापित कराया जाय ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी, नाले, नालियों की साफ सफाई व मार्गो में जल भराव की स्थिति न होने पाए और निरंतर निगरानी करते रहे। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत मार्गो में स्ट्रीट लाईट जहा खराब है सही करा दे, ताकि प्रकाश व्यवस्था ठीक रहे। उन्होंने ताजिया के अयोजकगणो से कहा कि ताजिया की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुसार ही बनवाए जाय, साथ ही कांवड़ यात्रा में डीजे निर्धारित डेसीबल में ही बजाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को पुरानी परंपरा के अनुसार ही मनाए, कोई नई परम्परा को अनुमति नहीं होगी। बैठक में धर्म गुरुओं/संभ्रांत नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं/सुझाव को अधिकारीगण नियमानुसार कार्यवाही करे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी त्यौहारों में सुरक्षा एवं शांतिव्यवस्था के परिपेक्ष्य में सुरक्षा बलो की ड्यूटी लगाई जायेगी। उन्होंने अयोजकगणों से कहा कि अपनी एक कमेटी बना ले और स्वयं निगरानी भी करते रहे। उन्होंने कहा जुलूसों में शस्त्र का प्रयोग नहीं किया जाय। सोशल मीडिया में कोई भ्रामक खबर/वीडियो न पोस्ट किया जाय और अफवाहो पर ध्यान न दे, यदि कोई समस्या आती है तो समय से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, ईओ, थाना प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, शहरकाजी सहित संभ्रांत नागरीकगण उपस्थित रहे।