निःशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
निःशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

फतेहपुर। डॉ काउंट सीज़र मैटी क्लीनिक ब्लॉक अमौली ज़िला फ़तेहपुर में निःशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन ई.एच. डा. देवानंद द्वारा किया गया । यह शिविर भारत सरकार  वा राज्य सरकार   की मनशा के अनुरूप  प्रचार --प्रसार   करने एवं जन कल्याण  हेतु   लगाए जा रहे हैं ।
ई. एच. डा.रश्मी (प्रभारी अधिकारी ज़िला कानपुर देहात) ने बताया की सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए महिला रोगियों  की संख्या में  बढ़ोतरी हो रही है  बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी  समस्या बताती हैं । तथा  उन्हें नि:शुल्क  दवाइयां दी जा रहीं हैं ।
     ई. एच. डा.विपाशा ने बताया कि आज कल हर कैंप में महिला रोगियों में अधिकतर  ओवरी से संबंधित   रोग  देखने को मिल रहे है । जानकारी  का आभाव, स्वस्थ एवं पौष्टिक भोजन की कमी और साफ़ -सफ़ाई का सही तरह से न होना ही उनकी समस्याओं का मूल कारण है।कहीं न कहीं ग़लत चिकित्सा का भी दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा हैं।
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक   की दवाऐं किसी भी प्रकार का कोई भी  दुष्प्रभाव शरीर पर नहीं डालतीं और रोगी ठीक हो जाते है।
यह शिविर अपरान्ह 2बजे  से 5बजे शाम तक चला।इस शिविर में कुल 80 रोगी देखे गए जबकि पिछले शिविर के  भी 10 रोगी पुनः  देखकर  निः शुल्क  दवाइयां वितरित की गईं।
प्रभारी अधिकारी जनपद फ़तेहपुर ने जनपद के समस्त इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों से कहा है कि पैथी के प्रचार-प्रसार के लिए सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक नि:शुल्क शिविर लगाकर जन मानस  की सेवा करें। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बोर्ड कार्यालय अथवा जनपद कार्यालय से संपर्क करें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र