ट्रेन से गिरकर यात्री गंभीर रूप से घायल
ट्रेन से गिरकर यात्री गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के सत नरैनी रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद के भीम नगर निवासी कैलाश का 30 वर्षीय पुत्र फूल सिंह ट्रेन पर सफर कर रहा था। जब ट्रेन खागा कोतवाली क्षेत्र के सत नरैनी रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तभी वह चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी स्टेशन मास्टर को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी मनोज कुमार व पायलट शिव कुमार के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार घायल
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित रेवड़ी ओवर ब्रिज पर बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी वंश गोपाल का 32 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित रेवाड़ी ओवर ब्रिज पर पहुंचा। तभी दूसरी बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई जिसमें शैलेन्द्र घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी अरविंद व पायलट अनिरुद्ध के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
---------------------------------------------------------------------------------
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव के समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मलवा थानां क्षेत्र के बादलपुर गांव निवासी ओम प्रकाश का 24 वर्षीय पुत्र विमल किशोर बाइक पर सवार होकर किसी काम से बिंदकी कोतवाली क्षेत्र गया था। जब वह दरवेशाबाद गांव के समीप पहुंचा तभी पिकअप की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वही घायल के साथ आए उसके भाई कमल केसकर ने बताया की पिकअप भाई की बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई जिससे हमारा भाई घायल हो गया है।
----------------------------------------------------------------------------------
रिटायर्ड खनिज ज्वाइंट डायरेक्टर के पुत्र की सड़क हादसे में मौत
- मंझिल गांव एनएच-2 पर राष्ट्रीय पक्षी मोर से टकराई बाइक
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिल चौकी के समीप एनएच-2 पर सोमवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर से टकराकर रिटायर्ड खनिज ज्वाइंट डायरेक्टर का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हरदों सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद जहां मृतक के घर में कोहराम मच गया वहीं आस-पास जिले के खनिज अधिकारियों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच मृतक के पिता को ढाढंस बंधाया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के थाना सिविल लाइन मुहल्ला ताशकंद निवासी जय प्रकाश का पुत्र आकाश कानपुर रेलवे में जेई के पद पर तैनात था। आज सुबह आठ बजे बाइक से कानपुर जा रहा था। जैसे ही वह मंझिल गांव के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी हाईवे पार कर रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर से टकरा गई जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को हरदों सीएचसी पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो घर मंे कोहराम मच गया। मृतक के पिता समेत हमीरपुर, रायबरेली, बांदा, कानपुर एवं लखनऊ के खनिज अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां मृतक के पिता को ढाढंस बंधाया।
----------------------------------------------------------------------------------
घर के सामने कुएं में गिरकर शराबी की मौत
फतेहपुर। शहर क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ले में रविवार की रात घर के सामने बने कुएं में 26 वर्षीय युवक गिर गया। मुहल्लेवासियों सहित फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत करके उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार आबूनगर मुहल्ला निवासी राम सजीवन लोधी का पुत्र राजकुमार लोधी शराबी था। बताते हैं कि रविवार की रात नौ बजे वह शराब के नशे में घर के सामने बने कुएं मंे गिर गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंच उसे निकालने का प्रयास करने लगा। कई बार रस्सी पकड़कर ऊपर खींचा गया लेकिन नशे की हालत में बार-बार रस्सी छूट रही थी। तभी उसे बचाने के लिए मुहल्ले का ही चुन्नू का पुत्र अरूण नीचे उतरकर सहारा देने लगा, लेकिन वह भी कामयाब न हो सका। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने मशक्कत के बाद रात लगभग बारह बजे राजकुमार को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा नरैचा में सोमवार की सुबह नलकूप में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नया पुरवा नरैचा गांव निवासी स्व. राम रतन का पुत्र रामपाल आज सुबह अपने निजी नलकूप को चलाने गया था। जैसे ही वह नलकूप चालू करने लगा तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम बघेला में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय युवक का शव घर के बाहर रोड किनारे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। मृतक के छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई व भाभी पर जमीनी विवाद को लेकर मार डालने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार बघेला गांव निवासी राजन पाल का पुत्र सुरेंद्र यादव रविवार की रात खाना खाकर कमरे में सो रहा था आज सुबह उसका शव घर के बाहर रोड किनारे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है। शव को विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के छोटे भाई धर्मपाल ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई राजू, भाई राजेंद्र की पत्नी संजय देवी ने लाठी-डंडा व लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को रोड किनारे फेंक दिया। उसने बताया कि घटना के बाद थाने में दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने राजू को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र