यूपी में बारिश के मौसम में बेसमेंट की खोदाई पर लगी रोक, द‍िल्‍ली कोच‍िंग हादसे से योगी सरकार ने ल‍िया सबक
यूपी में बारिश के मौसम में बेसमेंट की खोदाई पर लगी रोक, द‍िल्‍ली कोच‍िंग हादसे से योगी सरकार ने ल‍िया सबक

न्यूज।बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में वर्षा का पानी भरने से दिल्ली में हुई तीन मौतों से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में पार्किंग के बजाय बेसमेंट में अवैध तरीके से चल रही दूसरी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। बारिश के मौसम में बेसमेंट की खोदाई पर भी रोक रहेगी। इस संबंध में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.नितिन रमेश गोकर्ण की ओर से सोमवार को सभी विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्षों को जारी शासनादेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि तीन दिन में कार्रवाई कर शासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाए। शहरों में बड़ी संख्या में ऐसे भवन हैं जिनमें बेसमेंट है। स्वीकृत मानचित्र में भले ही बेसमेंट में पार्किंग को मंजूरी दी गई हो लेकिन ज्यादातर भवनों के बेसमेंट में अवैध तरीके से दूसरी गतिविधियां चल रही हैं और गाड़ियों की पार्किंग फुटपाथ और सड़क पर की जा रही है। हाल ही में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दुर्घटना को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश में स्थित भवनों के बेसमेंट में पार्किंग के बजाय दूसरी चल रही गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र