नर्सिंग होम की लापरवाही से गई बच्चे की जान, परिजनों ने गलत इलाज का लगाया आरोप,सीएमओ ने दिया जांच का आदेश
फतेहपुर। निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर के लापरवाही से लगातार हो रही मौत का सिलसिला जारी है।जहां एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर के लापरवाही से मासूम बच्चे की मौत हो गई।बच्चे के मौत बाद परिजनों ने हंगामा काटा और आरोप लगाया कि डॉक्टर के लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है।जिस पर सीएमओ ने जांच के लिए एक टीम बनाई है।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक बंगले के पास स्थित चांदनी नर्सिंग होम में बीती रात असवार तारापुर गांव के रहने वाले रजोले अपनी पत्नी मीना देवी के साथ रविवार की शाम 4 बजे बच्चे के पेट में दर्द होने की समस्या को लेकर भर्ती कराया।देर रात अचानक डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।
मृतक बच्चे के पिता रजोले ने आरोप लगाते हुए बताया कि पेट फूल जाने के कारण बच्चे को भर्ती कराया और 16 सौ रुपये स्टाफ ने जमा करने के बाद किसी भी डॉक्टर को नही बुलाया।जब मेरा बेटा मर गया तो कहा कि बच्चे को लेकर जाओ अब कुछ नही होने वाला है।अगर डॉक्टर पहले ही बता देते की हम इलाज नही कर सकते तो हम किसी और जगह बच्चे का इलाज कराने ले जाते।इस मामले में सीएमओ डॉक्टर नयन गिरि ने जांच का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि बीते दिन रविवार को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी।जिसके बाद परिवार के लोगों ने हंगामा काटा था और मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।सीएमओ ने तीन नर्सिंग होम के खिलाफ जांच बैठाई है।