जिला स्वास्थ्य समिति, फाइलेरिया उन्मूलन, राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस सम्बंधित बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिला स्वास्थ्य समिति, फाइलेरिया उन्मूलन, राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस सम्बंधित  बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न 


फतेहपुर।जिला स्वास्थ्य समिति, फाइलेरिया उन्मूलन, राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस सम्बंधित  बैठक कलेक्ट्रेट गांधी सभागार फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित सभी बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा की। क्षय रोगियों के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में क्षय रोगियों की जांच कराना सुनिश्चित करे, के लिए विकास खंडवार कार्ययोजना बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करे। प्रधानमंत्री टी0बी0 रोग मुक्त भारत योजना के तहत  क्षय रोगियों को दवाओ को समय से दी जाय और निरन्तर देखभाल करते रहे। टी0बी0 मरीजों को अधिकारियों व सभ्रात नागरिकों से सामान्य बनाकर टी0बी0 मरीजों को गोद दिलाया जाय। टी0बी0 मरीजों की टेस्टिंग लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निर्धारित समय के अंतर्गत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अपने केंद्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और निरन्तर साफ-सफाई कराते रहे। उन्होंने  पोस्टमार्टम के लिए तैनात डॉक्टरों के ड्यूटी का रोस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो क्षेत्र में भ्रमण के लिए वाहन लगाये गये है, कि जी0पी0एस0 सिस्टम की जांच उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्र की करें एवं रिपोर्ट से अवगत भी कराये । उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की सभी जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं समय से मुहैया कराये। बी0एच्0एस0एन0डी0 दिवस की निगरानी बनाये रखे। 
फाइलेरिया उन्मूलन का अभियान 10 अगस्त 2024 से 02 सितंबर 2024 तक चलाया जाना है, के लिए सम्बंधित विभाग अपने -अपने दत्यिवो का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करते हुए अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन से सम्बंधित बैठक तहसील स्तर/खण्ड विकास स्तर/नगर क्षेत्र में जो शेष रह गई है, को तत्काल करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से आम जनमानस में कराया जाय साथ ही आडियो/वीडियो बनाकर  भी नागरिकों को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु के अनुसार आशा/आंगनबाड़ी के माध्यम से शत प्रतिशत फाइलेरिया के दवा का वितरण सुनिश्चित कराया जाय साथ ही फाइलेरिया मरीजो को निर्धारित किट भी उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय बनाते हुए विद्यालयो में फाइलेरिया के दवा का वितरण कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से ग्रसित हाइड्रोसील के मरीजों का कैम्प के माध्यम से आपरेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई व मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए नागरिकों को जागरूक करे। 
 तम्बाकू से होने वाले  दुष्प्रभाव के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाय साथ ही प्रवर्तन दल को सक्रिय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाय । विद्यालय परिसर के 100 मीटर की दूरी पर तम्बाकू बिक्री की दुकानें नही होनी चाहिये । विद्यालय/कार्यालयों/ नगर क्षेत्र/ ग्रामो को  तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रयास किये जाय।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उपजिलाधिकारी सदर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सी0एम0एस0 पुरूष, ए0सीएमओ, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी गण सहित सम्बंधित गण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ