विधातीपुर में संक्रामक बीमारी से दो मौतो के बाद जागा प्रशासन निजी हैंडपंप पानी के साथ उगल रहे बीमारी
असोथर (फतेहपुर)।नगर पंचायत असोथर के विधातीपुर वार्ड में संक्रामक बीमारी से घर-घर चारपाई पड़ी है।उल्टी दस्त से पीड़ित
एक दर्जन से अधिक मरीज शहर फतेहपुर के निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं बुधवार की सुबह विधातीपुर में स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय टीम घर घर दवा वितरित किया 38 से अधिक लोगों का उपचार किया गया है।
सीएमओ राजीव नयन गिरी द्वारा बनाई गई टीम में डॉक्टर केके सिंह जिला सर्विलांस अधिकारी व डॉक्टर अब्दुला जिला महामारी विज्ञानी ,असोथर पीएचसी प्रभारी डाक्टर नीरज गुप्ता ने रोगियों का उपचार किया यहां जलभराव गंदगी व दूषित पेय जल की वजह से संक्रामक बीमारी फैली है।
डॉक्टरों कि टीम ने नागरिकों को जागरूक किया बताया कि 4 नंबर हैडपंप का पानी ना पिएं, इंडिया मार्का हैंडपंप आरओ फिल्टर के पानी का सेवन करें।
चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने वार्ड का निरीक्षण किया और सफाई,,दवा छिड़काव के निर्देश दिए नगर पंचायत के कर्मचारियों ने विधातीपुर में नालियों की सफाई, सड़क पर ईंट और मिट्टी डालकर, नालियों में ब्लीचिंग, एंटी लार्वा और फागिंग किया।
10 वर्षीय शुभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी पीएचसी असोथर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरांय खालिस में अव्यवस्था हावी है डॉक्टरों के नहीं रहने की समस्या रहती है।
इसी वजह से रोगियों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था।
उषा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी डालचंद्र मौर्य निवासी चुनका का डेरा मंगलवार की रात्रि खाना खाकर लेटी थी, कि उसे रात्रि में ही उलटी दस्त शुरु हो गया। जिसे परिजन निजी अस्पताल ले गए, थे डॉक्टर के जवाब देने पर सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे, कि रास्ते में महिला ने दम तोड दिया।
असोथर में विधातीपुर वार्ड के अरविंद 6 अर्जुन 5 शनि 4 मधु 3 ऋतिक 3 मोना 11, सलोनी 10 रामशंकर 40 पायल 5 आयुष 2 लवकुश 10 काव्या देवी 3 दीपिका 3 सहित एक दर्जन उल्टी दस्त से ग्रसित हैं। वार्ड में बीमारी फैलने व दो मौतों से ग्रामीणों में दहशत से अन्य लोग भी बीमार पड़ रहे हैं।
बीमार लोगों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बीमार लोगों को लगातार अस्पताल भेजा जा रहा है। लेकिन समुचित व्यवस्था न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं मिल पा रहे हैं। लिहाजा मरीजों के परिजनों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।
विधातीपुर गांव में सीएमओ के निर्देश पर मगंलवार रात्रि में जिला संक्रामक रोग नियंत्रण टीम में डॉ अनुज यादव , बुद्धि लाल फार्मासिस्ट, शिवनाथ व कमलेश कुमार लैब टेक्नीशियन पहुंचे व बुधवार सुबह पहुंची टीम में जिले की टीम में डॉक्टर केके सिंह जिला सर्विलांस अधिकारी व डॉक्टर अब्दुल्ला जिला महामारी विज्ञानी, पीएचसी प्रभारी डॉक्टर नीरज गुप्ता, फार्मासिस्ट बुद्धि लाल गुप्ता, लैब टेक्नीशियन कमलेश कुमार, पैरा मेडिकल स्टाफ से रवि कुमार, आशा, आशा संगिनी मौजूद रहे।
अधिशाषी अधिकारी एचपी सिह चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया टीम लगाकर सड़क पर भरे पानी और कीचड़ को हटवाकर सड़क में मिट्टी और नाली खुदाई, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया और निजी हैंडपंपों का पानी पीने के लिए ग्रामीणों को मना किया गया है। हैंडपंप के डंडे खोलवाकर ब्लीचिंग पाउडर डलवायी गयी इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी पीने के लिए ग्रामीणों को कहा गया है।
तीन हजार की आबादी में महज चार इंडिया मार्का हैंडपंप कामद रैदास, अनंता रैदास, धर्मवीर पासवान, श्री नाथ पासवान के दरवाजे पर लगें हैं।
निजी इंडिया मार्का हैंडपंप बीरेंद्र यादव, राजू निषाद, सुघर यादव के दरवाजे पर लगें हैं।