जिलाधिकारी ने एआरटीओ ऑफिस का किया चक निरीक्षण, अवैध दुकानें व दलालों का मामला संज्ञान में आने पर जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने एआरटीओ ऑफिस का किया चक निरीक्षण, अवैध दुकानें व दलालों का मामला संज्ञान में आने पर जताई नाराजगी


फतेहपुर।जिलाधिकारी  श्रीमती सी०इन्दुमती ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय(एआरटीओ) का औचक निरीक्षण किया, के दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम, कार्यालय के पटल सहायकों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं कार्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर के आस पास अवैध दुकानों एवं दलालों का मामला संज्ञान में आने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एआरटीओ को तत्काल निर्देशित किया कि बिचौलियों के माध्यम से कोई भी कार्य न हो, जिससे आम जन मानस का कार्य सुगमता से हो। तथा किसी भी पटल पर प्राइवेट लोगो से कार्य न कराया जाय और कार्यालय परिसर के आस पास जितनी भी दुकाने संचालित है उनकी जांच कर आख्या तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत करे, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एवं जो भी प्रार्थना आते है उनका सूचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण हो। रिकॉर्ड रूम में पर्याप्त जगह न पाए पर नया रिकॉर्ड रूम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए संबंधित रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए और कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का परमिट, रजिस्ट्रेशन, वाहनों का फिटनेस, बीमा आदि का कार्य समय से किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)  धीरेन्द्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी,  एआरटीओ प्रशासन श्रीमती पुष्पांजलि मित्रा गौतम, प्रवर्तन सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ