बारिश न होने के उपरांत भी जल भराव से ग्रामीण व स्कूली बच्चे परेशान
भिटौरा/फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के विकासखंड भिटौरा के ग्राम भगवान सिंह का पुरवा (मिठ्ठन किरतु) में ग्रामीणों के अनुसार आज तकरीबन 15 वर्षों से सड़क व नाली के निर्माण कार्य का काम ग्राम प्रधान द्वारा नहीं कराया गया।वर्तमान प्रधान राजू सिंह चौहान से मिलकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण व नाली निर्माण के लिए कई बार गुहार लगाई जब ग्राम प्रधान ने उनकी नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने ब्लॉक में जाकर संबंधित अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी ताकि ग्रामीण तथा बच्चों को विद्यालय आने-जाने में असुविधा न हो किंतु ग्राम प्रधान के अलावा ब्लॉक के आला अधिकारियों ने भी इस गांव से मुंह मोड़ रखा है। जिसका खामियाजा कई बार छोटे बच्चे व बड़े बुजुर्ग चोटिल होकर भुगत चुके हैं। बार-बार सूचना देने के उपरांत भी आला अधिकारियों व ग्राम प्रधान के कानों में जूं तक नहीं रेंगी ।गांव के ही बड़े बुजुर्गों अरविंद श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, राजू सिंह, अखिलेश कुमार, रमेश, भोला, बुद्दा, धनराज, राकेश, कैलाश तथा तमाम ग्रामीणों ने बताया कि लंबे अरसे से गांव में नाली व सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई गांव की तरफ देखने तक नहीं आता जबकि इसी गांव के रास्ते से होकर ओम घाट को गंगा नहाने तकरीबन 10 से 12 गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जिसमें मुख्यतः बसोहनी, बीसापुर, बड़े गांव, गौरा कला, भदार, चांदीपुर व तमाम गांव के लोगों का आना-जाना निरंतर होता है। इसके बावजूद भी गांव के सड़क की स्थिति जस का तस बनी हुई है। सड़क निर्माण न होने की स्थिति में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की बात कही और ग्राम प्रधान तथा ब्लाक अधिकारियों के खिलाफ सरकार की सहमति से मोर्चा निकालने को लेकर समस्त ग्रामीणों ने हुंकार भरी है। अब देखना यह होगा की क्या ग्राम प्रधान व ब्लॉक के अधिकारी इस गांव की ओर ध्यान दे पाते हैं या गांव की स्थिति जैसी है वैसी ही बनी रहेगी।