जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक दुकान का किया औचक निरीक्षण
फतेहपुर। जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने बताया कि दिनांक 21-07-2024 को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम थरियांव विकास खण्ड हसवा स्थित राजकुमार पुत्र बनवारी लाल के उर्वरक दुकान / गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इफको की 65 खुली बोरियाँ जो नकली / मिलावटी प्रतीत हो रही है, आईपीएल डी० ए० पी० की 700 बोरी, जिप्सम की 45 बोरी, किसान बेन्टोनाइट सल्फर की 02 बोरी, जिंक 25 पैकेट, भारत एन० पी0 के0 20-20-00-13 की 200 बोरी तथा खैतान एस० एस० पी० की 20 बोरी बरामद हुई जिसका सम्बन्धित के पास कोई अभिलेख नहीं पाया गया। मौके पर संदिग्ध उर्वरकों के नमूने ग्रहीत कर विश्लेषण के लिए भेजे जा रहे हैं व सम्बन्धित के विरुद्ध एफ० आई० आर० दर्ज कराने की कार्यवाही भी की जा रही है। जिलाधिकारी महोदया के द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में जनपद के कृषकों को नकली / मिलावटी खाद वितरित नहीं की जानी चाहिए, प्रत्येक दशा में किसान भाइयों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक प्राप्त कराये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। महोदया के द्वारा जनपद के उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन के निरीक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार के खाद, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिये। अधिकारीगण नियमित रूप से सघन निरीक्षण करें किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिये।