दो बाइको की टक्कर में दंपति घायल
दो बाइको की टक्कर में दंपति घायल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

बिंदकी फतेहपुर।दो बाइको में तेज टक्कर हो गई जिसके चलते एक बाइक में सवार दंपत्ति घायल हो गए जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से निकल गया घायल दंपति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में करीब 11:00 बजे कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर गांव के पास दो बाइको में टक्कर हो गई जिसके चलते एक बाइक में सवार रवि उम्र 32 वर्ष पुत्र मूलचंद तथा रवि की पत्नी प्राची देवी उम्र 28 वर्ष निवासी पारस कोतवाली घाटमपुर जनपद कानपुर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा दंपति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया घायल दंपति की रिश्तेदारों ने बताया कि रवि अपनी पत्नी प्राची के साथ बाइक द्वारा अपने गांव से बिंदकी कस्बा किसी काम से जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हुई बताया की टक्कर के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से निकल गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र