संपूर्ण समाधान दिवस पर खागा तहसील में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से सुनी समस्याएं
संपूर्ण समाधान दिवस पर खागा तहसील में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से सुनी समस्याएं


फतेहपुर।संपूर्ण समाधान दिवस तहसील खागा में जिलाधिकारी  श्रीमती सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक  उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में  शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतो को मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाय, कोई भी शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व लेखपाल संक्रमणीय भूमि में यदि भूमि विवाद है, तो उसका नियमानुसार पैमाइस कराकर निस्तारण कराया जाय, साथ ही पैमाइस की वीडियोग्राफी भी कराई जाय।   
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील खागा में कुल 254 शिकायतें प्राप्त हुई, के सापेक्ष 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया,  शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। 
इस मौके पर उपजिलाधिकारी खागा अजय कुमार पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार खागा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र