झोलाछाप के गलत इलाज से मासूम बच्ची की मौत सीज हॉस्पिटल का ताला तोड़कर संचालक जान से मारने की दिया धमकी
फतेहपुर। जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से मासूम बच्ची की मौत की शिकायत करने पर CMO के आदेश पर अवैध हॉस्पिटल को सीजकर ACMO आगे की कार्यवाही में जुट गए उधर दबंग हॉस्पिटल संचालक ने सीज ताला तोड़कर हॉस्पिटल का सामान साफ कर दिया थाने में शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने DM से लगाई न्याय की गुहार।
सुल्तानपुर घोष थाने के मोहम्मदपुर गौंती गांव के रहने वाले अली हसन पुत्र अब्दुल मजीद ने बताया कि 27 मई 2024 को दिन में मेरी 9 साल की बेटी अतिका बनो की तबियत खराब हो गयी तो पड़ोस के रहने वाले झोलाछाप ने बेटी को देखकर उसे एक इंजेक्शन लगा दिया जिससे बंच्ची कि हालात और खराब हो गयी जिसे खागा CHC में तुरंत लेजाकर दिखाया तो सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने ओवरडोज इंजेक्शन लगाने की बात कहते हुवे बेटी अतिका को मृत घोषित कर दिया झोलाछाप डॉक्टर सोनू पुत्र धुन्नी के गलत इलाज की शिकायत करने पर झोलाछाप डॉक्टर का हॉस्पिटल सीज कर दिया गया लेकिन दबंग सोनू ने अपने पिता के साथ हॉस्पिटल का सीज ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गए और हमे जान से मारने की धमकी दिया।