बाबा उमाकान्त जी महाराज का चैलेंज- शराब, मांस की आमदनी से कोई देश खुशहाल नहीं बन सकता, तरक्की नहीं कर सकता*
*बाबा उमाकान्त जी महाराज का चैलेंज- शराब, मांस की आमदनी से कोई देश खुशहाल नहीं बन सकता, तरक्की नहीं कर सकता*

*बीफ और मांस-शराब बेच करके पैसा कमाने की पॉलिसी ही करेगी देश को बर्बाद*


जयपुर (राजस्थान देश के, विशेषकर युवाओं के हो रहे नुक्सान से चिंतित, सरकार द्वारा कुछ पैसे की आमदनी के लालच में होने वाले दूरगामी भारी नुक्सान को और उसके उपाय को भी डंके की चोट पर शुरू में ही बताने-समझाने वाले, इस समय के पूरे समरथ सन्त सतगुरु, प्रथम पुरुष, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि शराबी कहीं कामयाबी नहीं पा सकता। कोई शराबी देश सीमा पर रक्षा नहीं कर सकता, घर-नौकरी में कहीं कामयाबी नहीं पा सकता है। जब नशे में है तो उसे क्या पता कि कौन उसका मोबाइल ले गया, पैसे निकाल ले गया, या कुत्ता मुंह पर पेशाब कर के चला गया। आप जो कोई शराब पीते हो, बंद कर दो। अपने परिवार, जाति-बिरादरी का छुड़ाने की, उन्हें बचाने की कोशिश करो। ऐसा नशा मत करो कि जिससे होश में न रह जाओ।

*स्वयं नहीं छोड़ोगे तो बच्चों को भी नहीं छुड़ा पाओगे*

जब आप अपने जुबान पर कंट्रोल रखोगे, मांस, मछली, अंडा, शराब का सेवन छोड़ोगे तभी ये हो पाएगा। नहीं तो जब बच्चे देखेंगे कि मम्मी-पापा चुपके-चुपके अंडा-मांस-शराब खा-पी कर आ जाते हैं तो हम भी क्यों न खाएं-पियें। तो आप उनका छुड़ा पाओगे? कभी नहीं छुड़ा पाओगे।

*सरकार की पॉलिसी ही करेगी देश को बर्बाद*

शराब-मांस बेचकर के पैसे कमाने, बीफ, गौ मांस बेच कर, खिला कर पैसा कमाने, देश को चलाने की सरकार की पालिसी ही देश को बर्बाद करेगी। आज चैलेंज के साथ कहता हूं, शराब मांस के पैसे से विश्व का कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता है। इसलिए इन गन्दी चीजों को बंद कर देना चाहिए। अब तो यह बात मैं बोलना भी बंद कर देना चाहता हूं क्योंकि मैं जितना बोलता हूं, उतना यह लोग जैसे चिढ़ते हैं। कहते है- देखा देखी पुण्य, देखा देखी पाप। कुछ प्रदेश में सरकार द्वारा राशन, खाने की चीज की तरह शराब की घर-घर में सप्लाई (होम डिलीवरी) होने वाली है। जैसे फोन कर दो तो बना बनाया खाना, नाश्ता आ जाए। जब साहब दफ्तर पर काम पर चले जाते हैं यह जो कुछ चट्टू औरतें हैं, ये चुपके-चुपके फोन करके मंगाती, खाती-पीती हैं, तो जब बच्चे देखते हैं तो क्या वो नहीं खाएंगे-पियेंगे, बिगड़ेंगे। आप बच्चों को बिगड़ने से रोक भी नहीं पाओगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र