अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना मटौन्ध का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण
बाँदा - अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना मटौन्ध का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण । थाना अभिलेखों, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का किया गया अवलोकन । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यस्त अपराधियों, हिस्ट्रोशिटरो, टाप 10 अपराधियों आदि पर कड़ी कार्यवाही के लिये दिये निर्देश । साथ ही प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग के दिये निर्देश । प्रभारी निरीक्षक मटौन्ध को थाने पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण और फरियादियों के साथ सद् व्यवहार करने के दिये निर्देश
दिनांक 15.07.2024 को देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा थाना मटौन्ध का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखो, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया । लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी, टाप-10 अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ साथ जिला बदर अपराधियों व गुण्डा माफियाओं पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये, मालखाना व शस्त्रों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया साथ ही पुलिसकर्मियों की शस्त्रों की हैण्डलिंग एवं अनुप्रयोग को भी चेक किया गया । निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को भी दुरुस्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मटौन्ध को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के उपरान्त थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया गया तथा उनके कार्यो की समीक्षा कर आगामी त्योहारों व कावड़ यात्रा को शान्तिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क का जायजा लेते हुये महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले महिला सम्बन्धी अपराधों को शालीनता से निस्तारित कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।