पी0एम0 गतिशक्ति से संबंधित वर्कशाप की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।पी0एम0 गतिशक्ति से संबंधित वर्कशाप की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने मल्टी माडल कनेक्टिविटी के लिए पी0एम0 गति शक्ति योजना राष्ट्रीय मास्टर प्लान लांच किया है, जो मुख्य रूप से बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी परियोजनाओं की एकीकृत योजना है और व्यवस्थित निष्पादन के लिए रेलवे और रोडवेज सहित 16 मंत्रालयों को एक साथ लाने के लिए डिजिटल मंच है। पी0एम0 गति शक्ति योजना आर्थिक वृद्धि और शतत विकास के लिए एक परिवर्तनकारी कदम है, यह दृष्टिकोण 07 इंजनों द्वारा संचालित है, जिसमे रेलवे, सड़के, बंदरगाह, जल मार्ग, हवाई अड्डे, मास परिवहन, लाजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर सम्मिलित है। पी0एम0 गति शक्ति योजना का उद्देश्य ईज ऑफ लिविंग एवं ईज ऑफ डूइंग बिजिनेश के संबंध में क्षमताओं का विकास कराना है। उन्होंने कहा कि जिले में बुनियादी ढांचा से संबंधित विभाग अपनी योजनाएं सम्मिलित करें। अधिशाषी अभियंता जल निगम सीवरेज प्लांट, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सड़के व सेतुओ तथा अन्य संबंधित विभाग अपनी योजनाओ को सम्मिलित कराएं, का प्रेजेंटेशन बनाकर प्रस्तुत करें, साथ ही संबंधित पोर्टल पर अपनी लॉगिंग आईडी जेनरेट कराएं, जिससे कि होने वाली वर्कशाप में बेहतर प्रस्तुति दी जा सके। सोशल सेक्टर से जुड़े हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों से चर्चा भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप रमन, उप जिलाधिकारी बिंदकी श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी खागा अजय कुमार पाण्डेय, प्रभागीय वन अधिकारी रामानुज त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।