डीएम एसपी ने उ0प्र0पुलिस भर्ती परीक्षा को के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
बाँदा - जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने उ0प्र0पुलिस भर्ती परीक्षा को जनपद में सकुशलढंग से आयोजित कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का प्रथम एवं द्वितीय पाॅली में सघन निरीक्षण किया। उन्होंने आज इण्टर काॅलेज तिन्दवारा, रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बाॅदा, आर्यकन्या इण्टर काॅलेज, डीएवी इण्टर काॅलेज तथा आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज तथा अन्य पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम से कक्षों में संचालित हो रही परीक्षा का सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी कार्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर कडी निगरानी रखने तथा उनके बायोमैट्रिक उपस्थिति की जानकारी लेते हुए विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्टेªटों से परीक्षा केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए परीक्षा को सुचितापूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निगरानी रखने के निर्देश सम्बन्धित मजिस्टेªटों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा के कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं डीएवी इण्टर काॅलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र में परीक्षा को पूरी सुचिता के साथ सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संचालित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा केन्द्र में सम्पन्न हो रही परीक्षा को चेक किया। उन्होंने कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए कन्ट्रोल रूम से प्रत्येक कक्ष की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होेंने दोनो पालियों में आयोजित की जा रही इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कक्ष निरीक्षकोें को कडी निगरानी रखने के निर्देश सम्बन्धित स्टेªटिक मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव सहित सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित पुलिस प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण तथा सम्बन्धित मजिस्टेट उपस्थित रहे।