अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए 01 निरीक्षक व 01 उपनिरीक्षक
बाँदा - पुलिस लाइन बांदा में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को स्वस्थ जीवन की कामना के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई विदाई ।
आज दिनांक 31.अगस्त.2024 को अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 01 निरीक्षक व 01 उपनिरीक्षक को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे विदा किया गया । गौरतलब हो कि जनपद के 01 निरीक्षक व 01 उपनिरीक्षक अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो गए इनमें 1- निरीक्षक नौशाद खां तथा 2- उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र सिंह शामिल हैं । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह तथा प्रतिसार निरीक्षक बांदा श्री वेदमणि मिश्र व सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारीजन आदि उपस्थित रहे