दहेजहत्या के मामलें में आरोपियो को 07-07 वर्ष के कारावास व 03-03 हजार जुर्मानें की सजा
दहेजहत्या के मामलें में आरोपियो को 07-07 वर्ष के कारावास व 03-03 हजार जुर्मानें की सजा


बाँदा - आपरेशन कन्विक्शन के तहत त्वरित एवं निष्पक्ष विवेचना, प्रभावी अभियोजन एवं पैरवी के फलस्वरुप वर्ष-2017 में दहेजहत्या के मामलें में आरोपी पति, सास व ससुर को 07-07 वर्ष के कारावास व 03-03 हजार जुर्मानें की सजा 
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन कन्विक्शन के तहत कड़ी सजा दिलाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में वर्ष-2017 में थाना कालिंजर क्षेत्र अन्तर्गत भाउ सिंह का पुरवा मजरा नौगवां थाना कालिंजर में दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर हत्या कर देने के मामले में आरोपी पति, सास व ससुर को 07-07 वर्ष के कारावास व 03-03 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया । गौरतलब हो कि हिरापुर थाना ब्रजपुर जिला पन्ना(म0प्र0) की रहने वाली ममता को उसके पति नवल किशोर, ससुर राजा भइया तथा सास शकुन्तला दहेज के लिए काफी प्रताड़ित करते थे तथा दिनांक 15.08.2017 को मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर हत्या कर दिया गया था । इस सम्बन्ध में थाना कालिंजर पर अभियोग मु0अ0सं0 67/19 धारा 498ए/304बी भादवि व 4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना तत्कालीन क्षेत्राधिकारी श्री रोहित यादव द्वारा सम्पादित की गयी । विवेचक द्वारा प्रभावी विवेचना करते हुये साक्ष्य संकलन कर दिनांक 29.01.2020 को आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया था । लोक अभियोजक श्री विजय बहादुर द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई साथ ही कोर्ट मोहर्रिर मुख्य आरक्षी भानू प्रताप तथा पैरोकार आरक्षी चन्दन कुमार के अथक प्रयासों से तीनों अभियुक्तों को मा0 सत्र न्यायालय बांदा द्वारा 07-07 वर्ष के कारावास व 03-03  हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया ।  
*अभियुक्तगण-*
1. नवल किशोर पुत्र राजा भइया 
2. राजा भइया पुत्र श्याम लाल
3. शकुन्तला पत्नी राजा भइया निवासीगण भाउ सिंह का पुरवा मजरा नौगवां थाना कालिंजर जनपद बांदा ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 67/19 धारा 498ए/304बी भादवि व 4 डीपी एक्ट थाना कालिंजर जनपद बांदा ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र