शक के आधार पर पकडे गए युवक को छोड़ने के नाम पर लिए 15 हजार !*
*शक के आधार पर पकडे गए युवक को छोड़ने के नाम पर लिए 15 हजार  !*

*मीडिया को पता लगते ही वापस की रकम*
    
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलक्टरगंज में स्थित एक मेगा मार्ट से चोरी से सामान ले जाने के मामले में शक के आधार पर गिरफ्तार हुए व्यक्ति  को छोड़ने के नाम पर सदर कोतवाली के एक सिपाही ने 15 हजार डकार लिए। जब की मार्ट के मैनेजर ने सुलहनामा और किसी प्रकार की कोई कार्यवाई न करने के लिए एक पत्र कोतवाली में दिया। इसके बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाई न होने का दावा कर  के रिश्तेदार से 15 हजार रुपया ले लिया। जब इसकी शिकायत परिजनों ने  मीडिया से की तो रूपये लेने वाले ने उसके रूपये वापसी कर दिए। लेकिन सोचने की बात ये हैं की धाकड़ एसपी के आने के बाद भी कुछ पुलिस कर्मी अपनी भृष्ट नीति नहीं बदल पा रहें हैं। अब यह जांच का विषय हैं कि किसने पीड़ितों से रुपयों की वसूली की।
टिप्पणियाँ