20 वर्षों से गांव में नाली व सड़क न बनने से जलभराव व कीचड़ से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त
हुसैनगंज/ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा विकासखंड के ग्राम मिठ्ठनपुर किरतु (भगवान सिंह का पुरवा ) में ग्रामीणों के अनुसार तकरीबन 20 वर्षों से सड़क व नाली का निर्माण नहीं हुआ है जिससे बरसात के मौसम में जल भराव व कीचड़ की समस्या से ग्रामीणों को आए दिन गुजारना पड़ रहा है गांव का मुख्य मार्ग तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा गांव को जोड़ता है जिससे प्रतिदिन लोगों का आना-जाना रहता है गंगा घाट में स्नान करने के लिए प्रतिदिन इसी गांव से होकर सैकड़ो लोगों का आवागमन होता है क्योंकि यह गांव ओम घाट भृगु धाम के बिल्कुल सामने है ग्रामीणों ने बताया कि इन 20 वर्षों में ग्राम सभा में अब तक चार प्रधान नियुक्त हो चुके हैं सभी प्रधानों से सड़क निर्माण के लिए बार-बार कहने के बावजूद भी आज तक कोई कार्य नहीं हुआ वर्तमान प्रधान जमुना प्रसाद को कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी किया किंतु प्रधान के कानों में जू तक नहीं रेंगी। कम बारिश होने के बावजूद भी आए दिन वाहनों का फस जाना कीचड़ में पलटना तथा बड़े बुजुर्गों का निकलना दुबर हो गया है इतना ही नहीं गांव में ही एक प्राथमिक विद्यालय है जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चे प्रतिदिन शिक्षण हेतु आते हैं किंतु उन्हें भी जल भराव व कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ रहा है कई बार तो कई बच्चे व बड़े बुजुर्ग इन कीचड़ भरे रास्तों में फिसल कर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं इन सब के बावजूद भी प्रधान से बार-बार शिकायत करने के बाद सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो रहा है कल कीचड़ भरे रास्ते में गांव के ही विद्युत कर्मी राजू सिंह की कार फस जाने से ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ा किंतु गाड़ी नहीं निकली आनन फानन में गाड़ी निकालने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया गया पहले प्रयास में ट्रैक्टर भी सफल नहीं रहा और रस्सी टूट गई फिर ग्रामीणों की सहायता से दोबारा ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर गाड़ी को निकाला गया इतना ही नहीं इन सबके बीच एक अन्य रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद से की तो ग्राम प्रधान ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया की चौकी जाकर शिकायत करो या फिर जिला अधिकारी का दरवाजा खटखटाव किंतु इन सब समस्याओं से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए प्रधान खुद नहीं आए तब मजबूरन ग्रामीणों ने मिलकर निकलने के लिए कम से कम एक रास्ते की मरम्मत कर उसमें मिट्टी डालकर खुद से अपने आवागमन के लिए रास्ते को दुरुस्त किया किंतु अभी भी एक रास्ता ऐसा है जो विद्यालय से होकर समूचे गांव को जोड़ता है उस पर अभी भी प्रधान द्वारा या किसी अन्य आलाधिकारी द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है। सड़क सुद्रणीकरण के दौरान गांव के ही बड़े बुजुर्ग व नौजवानों ने मिलकर रास्ते में मिट्टी डालकर मरम्मत किया जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, रमेश चन्द्र, शेलेंद्र, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, बुद्धा, किशन लाल, राकेश, जितेंद्र, रामनरेश, होरीलाल,धनराज, प्रमोद आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।