साइबर अपराध पीड़ित की वापस कराई गयी कुल 87178/ रुपये की धनराशि
साइबर अपराध पीड़ित की वापस कराई गयी कुल 87178/ रुपये की धनराशि 

बाँदा - साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा साइबर अपराध पीड़ित की वापस कराई गयी कुल 87178/ रुपये की धनराशि 
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में साइबर अपराधों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही एवं लोगों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किए जाने के क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर अपराध पीड़ित की कुल 87178/ रुपये की राशि वापस कराई गई । गौरतलब हो कि कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत किलेदार का पुरवा निवासी अरुण कुमार दुबे द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा दिनांक 27.06.2024 को उनके खाते से 87178/ रुपये निकाल लिये गए थे । प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस थाना बांदा की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 03.08.2024 को पीड़ित के कुल 87178/ रुपये वापस कराया गया । आवेदक द्वारा पूरी साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम को हृदय से धन्यवाद दिया ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र