साइबर अपराध पीड़ित की वापस कराई गयी कुल 87178/ रुपये की धनराशि
बाँदा - साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा साइबर अपराध पीड़ित की वापस कराई गयी कुल 87178/ रुपये की धनराशि
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में साइबर अपराधों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही एवं लोगों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किए जाने के क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर अपराध पीड़ित की कुल 87178/ रुपये की राशि वापस कराई गई । गौरतलब हो कि कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत किलेदार का पुरवा निवासी अरुण कुमार दुबे द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा दिनांक 27.06.2024 को उनके खाते से 87178/ रुपये निकाल लिये गए थे । प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस थाना बांदा की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 03.08.2024 को पीड़ित के कुल 87178/ रुपये वापस कराया गया । आवेदक द्वारा पूरी साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम को हृदय से धन्यवाद दिया ।