धाता पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़
धाता पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

चार अंर्तजनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद

 फतेहपुर। जिले की कमान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के हाथों में आने के बाद से शातिर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसका परिणाम अब ज़मीन पर दिखने लगा है। जहां एक तरफ वांछित, गैंगस्टर एवं जिला बदर, पुरस्कार घोषित अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वही वाहन चोरी समेत अन्य घटनाओं पर भी विराम लगता दिख रहा है। सोमवार की भोर पहर धाता पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए वाहन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग के दौरान धाता पुलिस द्वारा वाहन चोर दीपक कुमार, मूलचन्द्र, विकेश कोरी, बलराम उर्फ बल्लू को देर रात गिरफ्तार करते हुये थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 127/24 धारा 303 (2) बीएनएस वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व जनपद में घटित हुई अन्य घटनाओ में चोरी गयी तीन मोटर साइकिल अभियुक्तगणो के कब्जे से बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2), 318 (4), 336 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुये व विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आलोक कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष धाता, वरिष्ठ उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव, उप निरीक्षक प्रशिक्षु अनुराग मौर्या, हेड कांस्टेबल  राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल कुशपाल सिंह, अनिल कुमार शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र