सड़के बनी नदिया जगह जगह जल भराव
विकास श्रीवास्तव उप संपादक
फतेहपुर। बारिश के चलते लोगों कों गर्मी से राहत मिली हैं,नगर के सीओ सिटी ऑफिस आबूनगर रोड से गज विलास तक की सड़क नदियों में तब्दील हो गई,वहीं कचहरी परिसर में लबालब पानी भरा रहा,साथ ही रानी कालोनी डीपी सिंह इंटर कॉलेज के पास तो जल निकासी न होने के कारण लोगों के घरों में भरा पानी,नगर पालिका के हिला हवेली से मोहल्ले वासियों में कभी आक्रोश,बारिश के चलते मुख्य मार्गों पर भी पानी भर गया हैं। पार्क गली,मोहल्ला,बाजार, बस स्टैंड, सहित अनेक जगहों पर जल भराव हो गया, वहीं नगर के खलील नगर रानी कालोनी की दशा यह है कि लोगों को अपने घर के बाहर निकालना दुश्वार हो गया,शहर के अधिकतम मुख्य मार्गों सहित नगर के अनेकों मोहल्ले में जल भराव की समस्या बनी हुई है।जिसका समाधान नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारियों नहीं कर सके,जिसका खामियाजा वार्डो के लोगों झेलना पड़ता है।हर साल नगर पालिका नलों की साफ सफाई में लाखों रुपए के बजट खपत कर रही है लेकिन शहर को जल भराव की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम रही है।