नवागंतुक अपर जिला सूचना अधिकारी का स्वागत कर सेवानिवृत हुए जिला सूचना अधिकारी को पत्रकारों ने दी भाव भीनी विदाई
फतेहपुर। जिला सूचना अधिकारी आर. एस. वर्मा का सेवाकाल समाप्त होते ही नवागंतुक अपर सूचना अधिकारी निदेशालय लखनऊ सूचना ब्यूरो से जनपद में अपर सूचना अधिकारी के पद पर स्थानांतरण हुए अनुराग यादव ने कार्यभार संभाला। जिनका विकास भवन स्थित सूचना कार्यालय में पत्रकारों द्वारा फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों के हाव-भाव से गदगद अपर सूचना अधिकारी ने तमाम विसक्तियो को दूर कर निर्भीक होकर पत्रकारों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
वही फतेहपुर में मौजूद जिला सूचना अधिकारी आर. एस. वर्मा का जनपद से ही सेवानिवृत्ति होने पर शहर के वर्मा चौराहे में स्थित एक दैनिक अखबार के कार्यालय में अंग वस्त्र पहनकर व फूल माला तथा मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत कर विदाई की गई। श्री वर्मा के कार्यकाल को एक सुनहरा कार्यकाल मानते हुए पत्रकारों ने भाव भीनी विदाई दी। स्वागत समारोह व विदाई समारोह में मुख्य रूप से न्यूज़ ऑफ फतेहपुर के संपादक नरेंद्र श्रीवास्तव, यूनिवर्स टाइम के संपादक सुजान सिंह, फतेहपुर समीक्षा के संपादक महेश त्रिपाठी, दैनिक अमर चेतना के संपादक अमरजीत सिंह, विमल सिंह चौहान तथा तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।