तेलियानी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर में जिला अधिकारी ने आईसीटी स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन
फतेहपुर।विकासखंड तेलियानी के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर में आईसीटी स्मार्ट क्लास का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीमती इंदुमती ने किया।
शासन के मंशा के अनुरूप आकांक्षी जनपद फतेहपुर में जिला बेसिक शिक्षा विभाग एवं शिव नाडर फाउंडेशन के समन्वय से आईसीटी आधारित स्मार्ट क्लास का संचालन प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर में प्रारंभ किया गया है । फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा initiative कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्ट क्लास शिक्षण हेतु लैपटॉप,प्रोजक्टर,डिजिटल कंटेंट आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं शिक्षण कार्य किया जायेगा। साथ ही फाउंडेशन की तरफ से छात्र-छात्राओं के लिए TLM (टीचिंग लर्निंग शिक्षण योजना) सम्बंधित सामग्री भी उपलब्ध कराने के साथ ही कक्षा में शिक्षण हेतु एक स्कूल मेन्टर की भी नियुक्ति की गयी है ताकि बच्चों का अधिगम स्तर कक्षा के अनुरूप हो सके और सीखने सिखाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकें एवं बच्चे डिजिटल क्लास के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके।
फाउंडेशन के DGM मयंक सिन्हा ने जिलाधिकारी को फाउंडेशन के द्वारा आईसीटी स्मार्ट क्लास शिक्षक एवं संचालन की दिशा में राज्य स्तर पर राज्य बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से संचालित किया जा रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों के बारे में बताते हुए राज्य के सभी आकांक्षी जनपदों में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और चर्चा की ।
जिलाधिकारी ने बच्चों से बातचीत करते हुए कुछ प्रश्नों को पूछा जिसका बच्चों ने सरल व सहज भाव से सही उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों को स्टेशनरी व टॉफी का वितरण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर पर महुआ का पौध रोपित किया। उन्होंने कहा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षरोपण करना आवश्यक है साथ ही पौधों का संरक्षण भी करे। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर के आस- पास घास की कटाई करा दे साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा, खंड विकास अधिकारी तेलियानी राहुल मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार,शिवनादर फाउंडेशन के डी.जी. एम. मयंक सिन्हा,डिविजनल कोऑर्डिनेटर डॉ.शरद त्रिवेदी, जिला बेसिक शिक्षा विभाग से जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) अशोक कुमार त्रिपाठी, आरपी प्रणवीर सिंह, प्रधानाध्यापक श्रीमती रुचिका,ग्राम प्रधान सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।