फाइनल में पहुंची मनु, लक्ष्य ने जीता क्वार्टर फाइनल, हॉकी में भारत की जीत
फाइनल में पहुंची मनु, लक्ष्य ने जीता क्वार्टर फाइनल, हॉकी में भारत की जीत

पेरिस ओलंपिक का सातवां दिन भी भारत के लिए खास रहा। मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश किया और पदकों की हैट्रिक की ओर कदम बढ़ा दिए। वहीं, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की। वह बैडमिंटन के पुरुष एकल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए। इसके अलावा हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वह क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 का स्कोर बनाया। कुल स्कोर मनु का 590 का रहा और उन्होंने 24 एक्स लगाए। पहले स्थान पर हंगरी की मेजर वेरोनिका रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 298 का स्कोर बनाया। वेरोनिका का कुल स्कोर 592 का रहा और उन्होंने 27 एक्स यानी परफेक्ट 10 लगाए। मनु ने अपने लगातार तीसरे इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। इससे पहले वह महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं। दोनों में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। मनु के पास पदकों की हैट्रिक लगाने का मौका है। वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं। मनु कल यानी शनिवार को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल खेलेंगी। मनु प्रिसीजन राउंड के बाद तीसरे स्थान पर थीं। वहीं, इसी स्पर्धा में भारत की एक और शूटर ईशा सिंह 581 के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 291 का स्कोर बनाया, जबकि रैपिड राउंड में ईशा का स्कोर 290 रहा। मनु का फाइनल मुकाबला शनिवार को दोपहर एक बजे से खेला जाएगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र