साहब बेजुबान का उपचार करवा दें
साहब बेजुबान का उपचार करवा दें

असोथर संवाददाता।पैरों में सींग में चोट पूछ कटना गंभीर रूप से घायल गोवंश सडको, गलियों सार्वजनिक स्थानों में घूमते बैठे देखे जाते हैं शरीर से अशक्त बेजुबान तों भूंख प्यास से बरसात, धूप, गर्मी में तड़पते रहते लेकिन वह अपनी पीड़ा मानव से कह तो नहीं सकते लेकिन मानवता इसे एहसास करके  दुख दर्द को मिटाने की सकती रखती है लेकिन इस काल में देखा यह जा रहा है कि लोग अपने अपनों में मस्त है किसी कि पीडा से उनका कोई लेना-देना नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण सामने  
है पीड़ित गोवंश नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर चौराहे से लेकर मंडी समिति बसस्टॉप ब्लाक मुख्यालय तक विचरण करती है दर्द कि वज़ह से चारा, पानी नहीं खाती पीती  पिछले वर्ष भी शरीर में कीड़े पड़ गए थे तो पूंछ कट गई थी अब  बची हुई पूंछ के नीचे बड़ा घाव हो गया है कीड़े पड़ गए हैं जिसे बता नहीं सकती और अपने शरीर कि सुरक्षा रक्षा भी नहीं कर सकती समाजसेवियों को चारा पानी दवाई के लिए आगे आना चाहिए 
गौ,प्रेमियों,गोरक्षक और  जिम्मेदारों को गोवंश के उपचार के लिए प्रयास करना चाहिए ।हालांकि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा नवल किशोर सचान ने गोवंश का शीघ्र उपचार कराने का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र