अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अमर शहीद जोधासिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर में अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्राचार्य डा0 आर0पी0 सिंह प्राक्टर डा0 प्रदीप कुमार, पैथोलॉजी विभागऻध्यक्ष डा0 वरद वर्धन बिसेन की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में 13 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रांशु राय, सात्विक,अनूप ,ईशा,यश,सिद्रा,मदन,नितिन,प्रशांत,फैजी उजमा, कार्तिकेय, करन रहे ।डा0 वरद वर्धन बिसेन व डॉ शालिनी उपाध्याय,डऻ0 रोशनी द्वारा रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर गामिनी ,डॉ अनिरुद्ध,मंडल पीआरओ डॉ पंकज यादव, रक्त केन्द्र से काउंसलर दीपाली वर्मा, स्वाति ,राजू , सुभाष उपस्थित रहे ।