सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षा गृह में प्रभारी मंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर दी गई सलामी
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षा गृह में प्रभारी मंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर दी गई सलामी


फतेहपुर।78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री/ कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश राकेश सचान द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी और राष्ट्रगान का गायन किया गया। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन भी किया गया।  प्रभारी मंत्री ने प्रेक्षा गृह में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। प्रभारी मंत्री  ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों/बच्चियों द्वारा देश भक्ति गीत, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए चाकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर  मंत्री ने शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
 प्रभारी मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीआईएफ का एक करोड़, अड़तीस लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक, कृषको को बीज का मिनी किट व मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरित किए। उन्होंने उपस्थित लोगो को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
प्रभारी मंत्री ने मोटर साइकिल तिरंगा रैली को रवाना किया, रैली में युवा पूरे जोश के साथ वन्देमातरम, भारत माता की जय घोष एवं  मोटर साइकिल पर तिरंगा झंडा लगाए आगे बढ़ रहे थे। 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। हमारी आने वाली पीढ़ी को यह पता चले कि हमे अपनी आजादी कितने बलिदान एवं संघर्ष के बाद मिली है, इस उद्देश्य से व्यापक स्तर पर आयोजन किए जा रहे हैं।  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश के प्रत्येक घर में हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिरंगा फहरा रहा है, आजादी दिलाने में फतेहपुर के अमर क्रांतिवीरों का नाम इतिहास में दर्ज है, जो स्वतंत्रता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं है, चाहे ठा0 दरियाँव सिंह, जोधा सिंह अटैया, डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खां आदि क्रांतिवीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमे स्वतंत्रता दिलाई है। हम सबको जनपद फतेहपुर को आकांक्षी जनपद से कैसे विकसित जनपद की श्रेणी में ले आए, इस विषय पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को अधिकारी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए, जिससे हमारी सरकार का अंत्योदय का लक्ष्य पूरा हो सके। 
 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष  मुखलाल पाल ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं स्कूली छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। 
मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने जनपद में कराए गए विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती ने  प्रभारी मंत्री  एवं अन्य आए हुए अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं आपके मार्गदर्शन जनपद का चौमुखी विकास किया जा रहा है एवं आप द्वारा दिए गए सुझावों को तत्काल अमल में लाया जाएगा , साथ ही हमारे सभी विभागो के अधिकारी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ को समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। 
तत्पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री ने स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतिनगर फतेहपुर में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने एवं मा0 मुख्यमंत्री  की थीम *’’एक पेड़ मां के नाम”* पर पौध रोपित किया साथ ही पौधो के संरक्षण के लिए रक्षा सूत्र बांधकर पौधे के प्रति अपने लगाव को जाहिर किया और कहा कि इसकी देखभाल करते रहे। उन्होंने स्टेडियम में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का अवलोकन किया। 
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उप जिलाधिकारी सदर, उप कृषि निदेशक, उपायुक्त उद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित  जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र/छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र