सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य करन ने जन्मदिन के अवसर में किया रक्तदान
फतेहपुर।संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी समय- समय मे रक्तदान शिविर और जागरूकता अभियान चलाकर जरूरतमंदों की सेवा के लिए तैयार रहती है उसी कड़ी में संस्था के सदस्य करन चौधरी निवासी शादीपुर फतेहपुर है आज अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की और देर न करते हुए मानस रक्तकेन्द्र पहुचे और अपना 27 वा रक्तदान किया और सन्देश दिया हम सभी को समय समय पर रक्तदान करते रहना चहिये, जिससे हम किसी जरूरमंद मरीज जैसे थैलीसीमिया, कैंसर और भी जरूरतमंद मरीज की मदद आसानी से कर सके।
इस अवसर में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, अभिषेक व मानस रक्तकेन्द्र से डॉक्टर कैलाश, सौरभ, अनामिका, अंजली उपस्थित रहे।