उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज प्रथम पाली में एएस इण्टर कालेज, राजकीय मेडिकल कालेज का जिलाधिकारी श्रीमती सी0इंदुमती, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरो, स्ट्रांग रूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद फतेहपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पुलिस फोर्स को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भीड़ नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार दुबे सहित पुलिस बल मौजूद रहे।