ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर की बैठक नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में संपन्न
फतेहपुर।ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर की बैठक नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में चेयरमैन किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में दिनांक 25 अगस्त को सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल आबूनगर में चौथी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता की रूप रेखा तय की गई, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल, जयपुरिया स्कूल,मलवां बिंदकी, मदर सुहाग स्कूल,बचपन स्कूल,आर एक्स एक्सेल, आर जी स्कूल, राज ताइक्वांडो एकेडमी, सागर कान्वेंट स्कूल के 200 खिलाड़ी परिभाग करेगे, प्रातः 8 बजे से प्रतियोगिता का आरम्भ होगा विजयी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में चेयरमैन किशन मेहरोत्रा उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला सचिव राजकुमार संयुक्त सचिव भारत वर्मा शिव कुमार रिचा राजपूत दिव्यांसु पटेल अनिकेत मेहरोत्रा उपस्थित रहे।