सीसीटीवी कमरे में दिखे थे चार दोस्त, चौथे हत्या आरोपी को हुसैनगंज पुलिस बचा रही है
सीसीटीवी कमरे में दिखे थे चार दोस्त, चौथे हत्या आरोपी को हुसैनगंज पुलिस बचा रही है

पैथोलॉजी कर्मचारी भी बता रहे हैं, की बोलेरो गाड़ी नंबर UP35 E 0500 गाड़ी से चार दोस्त आए थे

फतेहपुर। हुसैनगंज पैथोलॉजी कर्मी अमित विश्व़कर्मा हत्याकांड के मामले में हुसैनगंज पुलिस ने उसके तीन दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।लेकिन चौथे आरोपी को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ सकी। हालांकि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि वह चार लोग गये थे। अब चौथे अज्ञात युवक को चिन्हित करने में पुलिस विवेचना की बात कर रही है। कि चौथा युवक था भी की नहीं।
हुसैनगंज थाने के तारापुर गांव निवासी सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय राज बहादुर विश्व़कर्मा के पुत्र अमित कुमार विश्व़कर्मा को 24 अगस्त की रात पीट कर घायल करने के बाद बोलोरो गाड़ी नंबर UP 35 E 0500 गाड़ी सवारों ने टक्कर मार दी जिससे अमित विश्व़कर्मा की मौत हो गई थी। दिवंगत की मां ने आरोपित सचिन सिंह निवासी मोहनपुर मजरे  शाह, आदर्श उर्फ कपिल सिंह निवासी सामियाना चुरियानी के साथ दो अज्ञात के विरोध बेटे की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने तीसरे हत्या रोपित अभय कुमार रैदास निवासी बनारसी, ललौली को विवेचना दौरान चिन्हित कर उक्त तीनों लोगों को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को जेल भेज दिया था। अभी अज्ञात युवक को पुलिस ट्रेंस नहीं कर सकी। थानाध्यक्ष ने बताया कि हुसैनगंज कस्बा स्थित पैथोलॉजी सेंटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दिवंगत के सिर्फ तीन दोस्त ही बियर पार्टी करते हुए दिखे थे। जिसमें उक्त तीनों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। चौथा युवक था या नहीं, इसकी विवेचना की जा रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र