नाले में मिला महिला का हत्यायुक्त शव
पिता ने रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप
एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर की मामले की जांच पड़ताल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह नाले में एक महिला का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल भी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी का दुष्कर्म कर हत्या की गई है।
ललौली थाना क्षेत्र के लोहरान गढ़वा मजरे कोडार गांव निवासी मृतका के पिता भगवानदीन ने बताया कि 29 अगस्त को उनकी बेटी सरिता देवी पत्नी खुशी चंद (25) गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ मजदूरी करके शाम साढ़े पांच बजे घर लौट रही थी। घर लौटते वक्त वह चाट खाने के लिए रुकी, तभी उसके रिश्तेदार अजय कुमार निषाद और एक अन्य युवक बाइक से वहां पहुंचे। अजय ने उसे पानी पूरी खिलाने के बाद घर छोड़ने की बात कही लेकिन, देर रात तक बेटी घर नहीं पहुंची, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। जब परिजनों ने अजय से पूछताछ की, तो उसने गोलमोल जवाब दिए। पिता का आरोप है कि अजय ने उनकी बेटी को बहाने से ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर सिर कुचलकर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए नाले में फेंक दिया गया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर अजय कुमार निषाद और एक अन्य युवक के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस हर बिन्दु पर मामले की जांच कर रही है।
------------------------------------------------------------------------------------
बीमारी से तंग युवक ने खाया जहर, मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में बीमारी से तंग आकर 42 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार शिवपुरी गांव निवासी चौभा का पुत्र लाला राम पिछले डेढ़ वर्षों से बीमार चल रहा था। काफी इलाज कराने के बाद भी जब उसे कोई लाभ न मिला तो उसने जहर खा लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे लेकर उपचार के लिए बिंदकी सीएचसी लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा फूलचंद्र ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
प्रसव के दौरान महिला की बिगड़ी हालत, मौत
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सूबेदार का पुरवा में घर में ही प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सूबेदार का पुरवा गांव निवासी विजय कुमार की 20 वर्षीय पत्नी सूदन उर्फ रंजना का दो दिन पूर्व घर पर ही प्रसव हुआ था। प्रसव के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिस पर परिजन उसे लेकर महिला अस्पताल आए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता राकेश निवासी सूबेदार का पुरवा ने दामाद पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
----------------------------------------------------------------------------------
विद्युत पोल गिरने से घायल युवक की उपचार दौरान मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिधांव के समीप विगत दस दिन पूर्व विद्युत पोल गिरने से बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए थे। शनिवार को कानपुर ले जाते समय रास्ते में भाई की मौत हो गई।
बताते चलें कि ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी राम प्रताप का 36 वर्षीय पुत्र रतिपाल अपनी बहन छेदिया पत्नी भगौली को बाइक में बैठाकर बीस अगस्त को ससुराल छोड़ने जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार सिधांव के समीप पहुंचे तभी अचानक विद्युत पोल गिर गया जिससे भाई-बहन घायल हो गए थे। घायल रतिपाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन बाद परिजन उसे लेकर घर चले गए और इलाज करवा रहे थे। आज भोर हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से मासूम बच्ची की मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घोरौरा में शनिवार की भोर घर पर सो रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार घोरौरा गांव निवासी राजेंद्र की पुत्री कुल्लू अपने कमरे में सो रही थी तभी शनिवार की भोर सर्प ने उसे डस लिया। सुबह जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल सीएचसी ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना सांड गांव देवपुरा निवासी स्व. भोला का 40 वर्षीय पुत्र श्रीप्रकाश शुक्रवार की रात अपनी बहन माया पत्नी अवधेश निवासी बाबा का पुरवा थाना हुसैनगंज आ रहा था। बताते हैं कि जब वह सातमील के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र के कुसुंभी गांव निवासी गोकुल प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बाइक से शहर आ रहा था। जब वह राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंचे समाजसेवी अशोक तपस्वी ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से युवक की बिगड़ी हालत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुर में शनिवार की सुबह खेत में काम कर रहे 40 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार रावतपुर गांव निवासी गोविंद का पुत्र अनिल शनिवार की सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------