सर्पदंश से महिला की मौत
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम बिरघौलीपुर में गुरूवार की शाम घरेलू काम कर रही 42 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिरघौलीपुर गांव निवासी उमापति सिंह की पत्नी प्रेमलता गुरूवार की शाम घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पुत्र शिवनरेश सिंह ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुत्तौर में गुरूवार की देर रात घरेलू कलह के चलते 25 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार मुत्तौर गांव निवासी पृथ्वी पाल का पुत्र राम सिंह ने घरेलू कलह के चलते गुरूवार की देर रात घर के अंदर उस वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग गहरी नींद सो रहे थे। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो फांसी के फंदे पर राम सिंह का शव देख घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
---------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली मेला मैदान के समीप गुरूवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 37 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमौली निवासी शिव कुमार का पुत्र राजेंद्र कुमार कानपुर नगर के थाना घाटमपुर स्थित आयशा ट्रैक्टर एजेंसी में आपरेटर के पद पर काम करता था। बताते हैं कि शाम सात बजे ड्यूटी समाप्त कर वह घर वापस आ रहा था। तभी अमौली मेला मैदान के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी ले जाने लगे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------