निफा बांदा द्वारा वृद्धा आश्रम में फल एवं जूस वितरण
निफा बांदा द्वारा वृद्धा आश्रम में फल एवं जूस वितरण


बांदा - उत्तर प्रदेश (NIFFA)नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) शाखा बांदा के  बैनर तले जनपद बांदा के वृद्धा आश्रम पर पहुंच कर वहां रह रहे लगभग एक सैकड़ा वृद्धो को फलों एवं जूस का वितरण कर माता-पिता तुल्य बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया और समय-समय पर सभी अवसरों पर जो भी हमारी संस्था के द्वारा मदद कर सकेगी करने का शासन दिया और सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए एक स्वस्थ शिविर लगाने का निर्णय लिया जो शीघ्र ही वृद्धा आश्रम स्थित परिसर में लगाया जाएगा

इस अवसर पर डॉ अरमान उल हक ने मच्छरों से होने वाली बीमारियो के कारण और निवारण पर प्रकाश डाला। निफा अध्यक्ष सलमान खान ने वृद्धो को अपना विशेष ख्याल रखने की नसीहत दी निफा सचिव सुनील सक्सेना  ने मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सभी से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर विशेष फल वितरण कार्यक्रम में सेवर्स ऑफ लाइफ से संरक्षक शेख शादी जमा ,सचिव अभय सिंह कोषाध्यक्ष जीशान उल हक ,डॉक्टर अरमान उल हक, मिथुन पुरुषवानी, वृद्धाश्रम इंचार्ज श्याम किशोर जी एवं वृद्ध आश्रम के संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा सभी ने संस्था को हृदय से आभार व्यक्त किया
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र