कचेहरी के अधिकारियों के आवास वाले मार्ग में जल भराव होने से आने-जाने में हो रही दिक्कतें
फतेहपुर। एक ओर जहां इंद्रदेव की बेरुखी से किसान परेशान है वही शहरी क्षेत्र में भी हो रही भीषण गर्मी व उमस से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। कम बारिश के उपरांत भी नगर पालिका की पोल खुलना बाकी नहीं रह गया है। क्योंकि जनपद में जगह-जगह पर जल भराव व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पालिका चाहे जितने भी दावे कर ले कि वह साफ सफाई कर रही है या फिर नालों को साफ करवा रही है लेकिन यह सिर्फ कागजों में ही सीमित है। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ो जगह पर जल भराव व कीचड़ से संबंधित समस्याएं आए दिन उजागर हो रही हैं। अन्य कहीं की छोड़िए कलेक्ट्रेट परिसर जहां अधिकारियों के आवास व मजिस्ट्रेट के निवास स्थान है वहां की स्थिति तो ऐसी है कि मानो तालाब भरे हुए हैं अधिकारियों के घरों तक जाने वाले रास्तों में जल भराव की समस्या को लेकर न सिर्फ तमाम अधिकारी व कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद अधिवक्ता भी परेशान है क्योंकि अधिकारियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं का प्रतिदिन का आना-जाना होता है। उनके अतिरिक्त आम जनमानस अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचते हैं जहां पर जल भराव से खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आखिरकार नगर पालिका कब तक सिर्फ कागजो में ही स्वच्छता अभियान को दर्शाता रहेगा। सड़क पर निकलकर उन्हें साफ सफाई को दिखाना होगा। आपको बताते चलें नगर पालिका अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी अधिवक्ता राजकुमार मौर्य के हाथों में है जब कलेक्ट्रेट परिसर में बैठने के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई व अधिकारियों के आवास के आसपास की साफ सफाई व जल भराव की समस्या को दूर नहीं कर सकते हैं तो नगर में इस समस्या को कैसे दूर कर पाएंगे थोड़ा सा नगर पालिका अध्यक्ष को कड़े रुक- इख्तियार करने होंगे जिससे सफाई कर्मी समय पर सड़कों में नालों को साफ करते रहे हैं। जिससे जल भराव या कीचड़ की स्थिति न उत्पन्न हो।